Samsung ने आज लॉन्च किए तीन तीन नए टैबलेट
Samsung ने आज अपने इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ब्रांड ने Samsung Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra को लेटेस्ट इवेंट 2023 में लॉन्च किया है
नया लाइन-अप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है.तीनो नए टैबलेट्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं. इमसें आपको बड़ी Dynamic AMOLED स्क्रीन और S-Pen का सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. .
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स इनकी डिटेल्स
Tablet | Storage | Camera | Display | Display type | price | Bettery |
---|---|---|---|---|---|---|
Samsung Galaxy Tab S9 | 8GB,12GB RAM+ 256GB स्टोरेज | 13MP का रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा | 11-inch | Dynamic AMOLED | —- | 84,00mAh |
Galaxy Tab S9+ | 12GB RAM+256GB,512GB स्टोरेज | 13MP + 8MP का डुअल रियर,12MP का सेल्फी कैमरा | 12.4-inch | Dynamic AMOLED | —- | 10,090mAh |
Galaxy Tab S9 Ultra | 12GB RAM+256GB,512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज | 13MP + 8MP का डुअल रियर,फ्रंट में 12MP + 12MP का डुअल | 14.6-inch | Dynamic AMOLED | —- | 11,200mAh |
Samsung Galaxy Tab S9 दो कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है.
वहीं Galaxy Tab S9+ वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा.
Galaxy Tab S9 Ultra को आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इनकी कीमतों का ऐलान फिलहाल नहीं किया है. इन्हें samsung site में प्रीबुक भी किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेसरीज भी लॉन्च की है लैपटॉप जैसी परफॉर्मेंस
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S9 Ultra में 14.6-inch की Dynamic AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये Android 13 पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा. टैबलेट में 13MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में 12MP + 12MP का डुअल कैमरा मिलता है. डिवाइस 11,200mAh की बैटरी के साथ आता है. Galaxy Tab S9+ में 12.4-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12GB तक RAM दिया गया है. इसमें भी 13MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. डिवाइस 10,090mAh की बैटरी के साथ आता है.
Galaxy Tab S9 में 11-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 8,400mAh की बैटरी दी गई है. तीनों ही टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करते हैं.