bray wyatt death wwe 36
Advertisement

bray wyatt death wwe 36 साल कि उम्र में WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट
Advertisement
(Bray Wyatt) का निधन

36 साल कि उम्र में WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) का निधन
एक रेस्लर जिसका खोफ पूरी WWE को था जो कि अब हमारे बीच नहीं रहे, उनकी एकदम से मौत ने दुनिया-भर के WWE के उनके फैन को सदमा के अंधेर में डुबो दिया है, WWE के पूर्व havivate चैंपियन Bray Wyatt ब्रे वायट ने दुनिया को अलविदा 36 वर्ष की उम्र में कह दिया| ब्रे वायट (Bray Wyatt) का वास्तविक नाम विंडहैम लॉरेंस रोटुंडा और इनके परिवार की बात करे तो इनकी पत्नी और दो बच्चे हैं ब्रे वायट उनके साथ अमेरिका के फ्लोरिडा के रहते थे इनके पिता– माइक रोटुंडा पूर्व WWE पहलवान रह चुके है अपने पिता से ही इन्होने पहलवानी की बारीकियां सीखी थी

ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी मौत की जानकारी दी

WWE के chief कंटेंट officer HHH ने ट्विट में लिखा, मुझे डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का कॉल आया कि Bray Wyatt अब नहीं रहे.उन्होंने दुखद खबर सुनाते हुए कहा कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा, ब्रे वायट असली नाम विंडहैम रोटुंडा से भी जाना जाता है, उनका आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया
HHH ने आगे लिखा, ‘ उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम चाहते हैं कि इस दुख की घड़ी में हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे. उनके परिवार को दुख को सहने की क्षमता दे. bray wyatt death wwe 36 उनके दादा ब्लैकजैक मुलिगन ने एक पेशेवर पहलवान परिवार के सदस्य जो पहले से ही पहलवान थे अपनी पीढ़ी के तीसरी पहलवान थे उनके पिता डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रे वायट की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वह एक गंभीर बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे. Bray Wyatt को 2022 कोरोना भी हुआ था. जिसके बाद से उनकी तबीयत और खराब हो गई. इसकी वजह से वह पिछले कुछ महीनों से रिंग में भी नहीं उतरे थे,साल 2009 में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में पहली बार डेब्यू किया था.अप्रैल 2009 में वह first बार tv पर दिखे थे Bray Wyatt परिवार के सदस्य जो पहले से ही पहलवान थे अपनी पीढ़ी के तीसरी पहलवान थे उनके पिता डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा
उनके चाचा, बैरी और केंडल विंडहैम ने भी कुश्ती की दुनिया में अपना करियर बनाया, ब्रे वायट ने भी परिवार की परंपरा को आगे जारी रखा
36 साल कि उम्र में WWE के पूर्व हैवीवेट चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) का निधन
अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में परिवार के साथ रहते थे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या से निपटने के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई में पिछले कई महीनों से भाग नहीं ले रहे थे 2021 और 2022 में वह डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ नहीं थे पिछले साल सितंबर में बहुत धूमधाम और रहस्यमय कहानी के साथ ब्रे वायट डब्ल्यूडब्ल्यूई में लौटे,जिससे WWE रेटिंग को बढ़ावा देने में मदद मिली, इसे पहले भी उन्होंने अगस्त 2018 से अप्रैल 2019 तक ब्रेक लिया और एक नए चरित्र, द फीन्ड के साथ वापस लौटे। उस समय ब्रे वायट काफ़ी सारे पहलवानों के साथ वापस लौटे

कोन कोन से खिताब अपने नाम किये

ब्रे वायट wwe में तीन बार world चैंपियन रहे – जिसमें एक बार wwe championship और दो बार यूनिवर्सल championship शामिल है bray wyatt death wwe 36

परिवार के सदस्य जो पहले से ही पहलवान थे

उनके दादा ब्लैकजैक मुलिगन ने एक पेशेवर पहलवान
उनके पिता डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा
उनके चाचा, बैरी और केंडल विंडहैम ने भी कुश्ती की दुनिया में अपना करियर बनाया, ब्रे वायट ने भी परिवार की परंपरा को आगे जारी रखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *