बाबा बागेश्वर धाम यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हर कोई दीवाना है। अब ऐसी ही कुछ दीवानगी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी की तरफ से देखने को मिला है। दरअसल भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वेस्टइंडीज दौरे से पहले बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए हैं
बता दें कि अब बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के बाद कुलदीप यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार तेजीवायरल हो रही है। इस फोटो में कुलदीप बाबा बागेश्वर धाम के पास जमीन पर बैठे हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुलदीप ने बाबा बागेश्वर धाम मुकालात बीते दिन उनके जन्मदिन पर की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चयन कुलदीप यादव का
बता दें कि बीते दिन ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गई है। कुलदीप यादव टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम में वापसी कर ली है। वहीं कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट ले चुके हैं।वहीं 81 वनडे मैचों में खेलते हुए 134 विकेट चटकाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
भारत की T20 टीम: इशानकिशन(विकेटकीपर),शुबमन गिल,यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, vसूर्यकुमार यादव(उपकप्तान),
संजू सैमसन(विकेटकीपर), हार्दिकपंड्या(कप्तान),अक्षरपटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक,अवेश खान, मुकेश कुमार